प्रयागराज : जिले में 6 अप्रैल से लगातार एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के शनिवार को 1682 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. 1682 संक्रमित मिलने के साथ ही 7 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह गए. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से संक्रमितों की संख्या सिर्फ 6 दिनों में 7 हजार के पार हो गयी है, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत भी हो गयी.
6 दिन में 30 की मौत और 7042 कोरोना संक्रमित
बीते 6 दिनों में 7 हजार 42 संक्रमित मिलने के साथ ही 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रोज कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के तमाम उपाय करने के बावजूद रोजाना हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने लगे हैं. इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता रहा तो जल्दी ही रोज संक्रमितों के मिलने की संख्या 2 हजार के पार हो सकती है.
तारीख | कोरोना संक्रमितों की संख्या | कोरोना से मौत की संख्या |
10 अप्रैल | 1682 | 7 |
9 अप्रैल | 1419 | 6 |
8 अप्रैल | 1129 | 4 |
7 अप्रैल | 1076 | 6 |
6 अप्रैल | 1084 | 3 |
5 अप्रैल | 652 | 4 |