प्रयागराज: कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 312 - प्रयागराज कोरोना वायरस न्यूज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में कुल संक्रमितों की संख्या 312 हो गई. वहीं जिले में 75 एक्टिव केस हैं.
प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 16 नए केस मिले हैं. वहीं 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जिले में कुल 312 कोरोना के मामले हैं, जिसमें से अब तक कुल 227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से कुल 10 संक्रमितों की मौत हुई है.
75 केस एक्टिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण जांच में बढ़ोतरी होने की वजह से मरीजों में इजाफा हुई है. लेकिन दूसरी तरफ स्वस्थ होने वाले मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले में गुरुवार को 16 नए केस मिले तो वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल डिस्चार्ज किया गया है. संगमनगरी में अब तक कोरोना के 75 केस एक्टिव हैं. सभी मरीजों का इलाज L-1, L-2 और L-3 अस्पताल में किया जा रहा है.
542 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना के नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गुरुवार को कुल 498 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं गुरुवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. 542 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया है, जिससे कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके.