प्रयागराज: जिले में बाढ़ का कहर समाप्त होने के बाद डेंगू के डंक से लोग परेशान होने लगे हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद से अतिरिक्त सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है. जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर में एसआरएन, टीबी सप्रू बेली व अन्य सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बना दिए गए हैं. अभी तक जिले में डेंगू के 16 मरीज मिले हैं, जिसमें 11 शहरी इलाकों में और और 5 ग्रामीण इलाकों में पाए गए हैं. सीएमओ के मुताबिक अभी तक जिले में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
शहरी इलाके में डेंगू का प्रकोप ज्यादा
प्रयागराज के तेलियरगंज इलाके में डेंगू के कई मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ विभाग की टीम ने इस इलाके के साथ ही आसपास के इलाकों में दवाओं का छिड़काव करवाया है. जिले के शहरी इलाकों में 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि ग्रामीण इलाकों से अभी तक सिर्फ 5 मरीज ही डेंगू पीड़ित मिले हैं. शहरी इलाके में डेंगू के ज्यादा मामले मिलने से स्वास्थ विभाग के अफसर भी परेशान हैं और लगातार इन इलाकों में दवाओं का छिड़काव करवाने के साथ ही लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
सरकारी अस्पतालों में बनाया गया डेंगू वार्ड
सीएमओ डॉ. नानक शरण के मुताबिक जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए डेंगू वार्ड बना दिए गए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड रिजर्व करवा दिए गए हैं.