प्रयागराजःराजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह चार मार्च को सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर शामिल होंगे.
राजर्षि टंडन मुक्त विवि का 15वां दीक्षांत समारोह, तैयारियां पूरी - रजर्षि टंडन विश्वविद्यालय
प्रयागराज में राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह चार मार्च को सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए आयोजित किया जायेगा.
राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि 15वें दीक्षांत समारोह में अलग-अलग विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 19 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे. जिनमें 5 छात्रों और 14 छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. दीक्षांत समारोह में सत्र दिसम्बर 2019 और जून 2020 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 28 हजार 659 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. जिसमें 15 हजार 492 छात्र और 13 हजार 167 छात्राएं शामिल हैं. प्रो सिंह ने बताया कि सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह के भव्य आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 556 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. विश्वविद्यालय से हिन्दी, कम्प्यूटर साइंस और कॉमर्स में शोध कार्य पूर्ण करने वाले तीन शिक्षार्थियों को दीक्षान्त समारोह में शोध उपाधि प्रदान की जायेगी.
दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि 15वां दीक्षान्त समारोह पाॅलिथिन मुक्त होगा. इसके साथ ही क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस के सिद्धान्त पर परिसर में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. समारोह स्थल के आस-पास कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ-साथ, साफ-सफाई और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. दीक्षान्त समारोह में विभिन्न स्थानों से उपाधि प्राप्त करने के लिये आने वाले छात्रों के उत्साह को देखते हुए विश्वविद्यालय ने उपाधि वितरण की समुचित व्यवस्था की है. दीक्षान्त समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को उत्तरीय 3 मार्च को शांतिपुरम, फाफामऊ स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय से वितरित किये जाएंगे.