उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में जारी है डेंगू का कहर, 155 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू का कहर लगातार जारी है. अब तक बेली जिला अस्पताल में डेंगू के 155 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनका इलाज डेंगू वार्ड में किया जा रहा है.

etv bharat
प्रयागराज में डेंगू का कहर.

By

Published : Nov 29, 2019, 10:43 PM IST

प्रयागराज:जनपद में शहर से लेकर गांव तक डेंगू का कहर जारी है. संक्रमण रोगों से ग्रसित मरीजों में हर रोज 20 से अधिक नए मरीज डेंगू पॉजिटिव चिन्हित किए जा रहे हैं. जनपद में डेंगू मरीजों की संख्या जनवरी माह से अब तक कुल 800 से अधिक पहुंच चुकी है. वहीं जिला अस्पताल में डेंगू पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 155 पहुंच गई है. सभी मरीजों का डेंगू वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देतीं सीएमएस.

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है सुपरविजन
जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुषमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बाढ़ आने की वजह से डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक देखी जा रही है, लेकिन अब मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. अस्पताल में वर्तमान में लगभग डेंगू के पॉजिटिव मरीज 155 है, जिनका इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की देखभाल के साथ ही सुपरविजन स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: स्वामी चिन्मयानंद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 4 दिसम्बर को

सीएमएस सुषमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बेली जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड बनाया गया है, जहां सभी बेडों में नेट का प्रयोग किया गया है. मरीजों को किसी भी तरह से दिक्कत न हो, इसका भी पूरा इंतजाम किया गया है. अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए ब्लड से लेकर प्लेटलेट्स तक की व्यवस्था की जा रही है. अस्पताल में डेंगू पॉजिटिव और संक्रमण रोग ग्रसित मरीजों का इलाज करने के साथ ही डेली रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details