प्रयागराज:जनपद में शहर से लेकर गांव तक डेंगू का कहर जारी है. संक्रमण रोगों से ग्रसित मरीजों में हर रोज 20 से अधिक नए मरीज डेंगू पॉजिटिव चिन्हित किए जा रहे हैं. जनपद में डेंगू मरीजों की संख्या जनवरी माह से अब तक कुल 800 से अधिक पहुंच चुकी है. वहीं जिला अस्पताल में डेंगू पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 155 पहुंच गई है. सभी मरीजों का डेंगू वार्ड में इलाज किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है सुपरविजन
जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुषमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बाढ़ आने की वजह से डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक देखी जा रही है, लेकिन अब मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. अस्पताल में वर्तमान में लगभग डेंगू के पॉजिटिव मरीज 155 है, जिनका इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की देखभाल के साथ ही सुपरविजन स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है.