प्रयागराज : कोरोना का संक्रमण नैनी सेंट्रल जेल प्रयागराज तक पहुंच गया है. यहां 123 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक जेलर, दो डिप्टी जेलर और 12 से ज्यादा वार्डरों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं, कई जेल कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवारों तक कोरोना संक्रमण पांव पसार चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि नैनी सेंट्रल जेल में कोरोना के संक्रमण से अभी तक किसी कैदी की मौत नहीं हुई है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों में 114 पुरुष और 9 महिला कैदी शामिल हैं. सभी का 120 की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है. जेल में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं.
संक्रमण से कैदियों को बचाने के किए गए कई उपाय
कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में हेल्थ वर्करों के साथ ही डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया गया है. कोरोना संक्रमित कैदियों के खानपान में भी बड़ा बदलाव किया गया है. उन्हें भोजन में हाई प्रोटीन के साथ काढ़ा, सफाई के लिए साबुन के साथ-साथ मास्क और सेनेटाइजर भी मुहैया कराया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके. इसके साथ ही कैदियों का वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है.