प्रयागराजःजिले में 12 साल के एक बच्चे कोएडीजी प्रेम प्रकाश ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी का कार्यभार सौंपा. एडीजी की कुर्सी मिलने के बाद 12 वर्षीय हर्ष दुबे ने एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह एडीजी ऑफिस में बैठकर पुलिस व्यवस्था को समझा. साथ ही कई डॉक्यूमेंट फाइलों पर सिग्नेचर करके कार्य रिपोर्ट आगे बढ़ाई. गौरतलब है कि हर्ष दुबे कैंसर का मरीज हैं. हर्ष दुबे के इलाज के लिए एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश, डॉक्टर पाल और समाजसेवी पंकज रिजवानी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
एडीजी कार्यालय में एडीजी की सीट पर बैठने के बाद कई पुलिस वाले हर्ष को सलामी देते हुए नजर आए. साथ ही हर्ष ने वायरलेस के जरिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया. हर्ष बकायदा एडीजी की टोपी लगाकर के ऑफिस पर काम करते हुए नजर आए.
पढ़ेंः आगरा के Coding मास्टर को NASA का सलाम, 2026 के मिशन मंगल के लिए न्यौता