प्रयागराज:जिले में गुरुवार को 110 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. कोरोना मरीज मिलने से फाफामऊ बाजार और तेलियरगंज रसूलाबाद घाट को पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.
प्रयागराज: 110 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 1275 हुई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में गुरुवार रात को 110 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1275 हो चुकी है.
उपचार के बाद 53 मरीज डिस्चार्ज
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जांच की प्रक्रिया बढ़ने से मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा मिल रहा है. गुरुवार को 110 नए पॉजिटिव केस मिले, तो वहीं दूसरी ओर 53 मरीज की रिपोर्ट नfगेटिव आई. 53 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
539 केस हैं एक्टिव
गुरुवार को ही इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में कोरोना के चलते कुल 42 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अब कुल 1275 कोरोना के मरीज हैं, जिनमें से 539 एक्टिव केस हैं. एक्टिव मरीजों को जिले के लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में अब तक 694 मरीजों की रिपोर्ट उपचार के बाद निगेटिव आई है.