प्रयागराज:अपराधियों पर रोकथाम और लूट की घटनाओं को कम करने के लिए प्रयागराज पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन अभियान' चलाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ पंकज अनिरुद्ध के दिशा निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन क्लीन में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एक साथ इतनी संख्या में गिरफ्तारी होने से अपराधियों के हौसले पस्त हैं.
पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभियान सफल-
- लूट और छिनैती की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दो दिन पहले एसएसपी ने गंगापार-यमुनापार एसपी के साथ थानों की मीटिंग बुलाई थी.
- मीटिंग में ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने को कहा गया था.
- जिसको लेकर के प्रयागराज पुलिस ने एक साथ ऑपरेशन क्लीन चलाया.
- इसमें कुल 39 वांछित अपराधी, सात गैंगस्टर और 59 वारंटी शामिल हैं.
- इनके उपर लूट, हत्या समेत तमाम मामलों में अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
- इस कार्रवाई के दौरान तीन लुटेरे गिरोह को भी पकड़ा गया.
- इनके पास लूट के 10 मोबाइल, गांजा, बाइक बरामद हुई और पूछताछ के दौरान 11 मामलों के खुलासे हुए.