उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंघ और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय दर्शन के निर्माता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय: केसरी देवी पटेल - प्रयागराज की खबरें

यूपी के प्रयागराज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूलपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद केसरी देवी पटेल ने पुष्प भी अर्पित किए.

सांसद केसरी देवी पटेल ने पुष्प अर्पित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया नमन.

By

Published : Sep 25, 2019, 10:52 PM IST

प्रयागराज: एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. उनकी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर बालसन चौराहे पर स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूलपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद केसरी देवी पटेल ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया.

सांसद केसरी देवी पटेल ने पुष्प अर्पित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया नमन.

देश के विकास को विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना था दीनदयाल का उद्देश्य
इस अवसर पर फूलपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद केसरी देवी पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय तत्कालीन जनसंघ और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय दर्शन के निर्माता थे. उनका उद्देश्य देश के विकास को विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना था.

उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी ने भारत की सनातन विचारधारा को योग अनुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए एकात्म मानववाद की विचारधारा को आमजन के बीच में रखा. उनका यह विचार था कि आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य सामान्य मानव का सुख है.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि उनका कहना था कि भारत में रहने वाला और इसके प्रति महत्त्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक है. उसकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन सब भारतीय संस्कृति है इसलिए भारतीय राष्ट्रवाद का आधार एक संस्कृति है. आज इसी मूल मंत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में सबका साथ सबका विकास को कार्य मानकर राष्ट्रहित में कार्य कर रही है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details