प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एचसी अवस्थी ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी की गाइडलाइंस के अनुरूप जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में थाना समाधान दिवस (प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार) को शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं.
क्या है थाना दिवस?
थाना समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है. जहां पर मुख्यता भूमि विवाद व दैनिक विवादों से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण किया जाता है.
शनिवार को प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद में समाधान दिवस रखा गया. जिसमें स्थानीय लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए शहर के सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह व थाना क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे. जहां पर खुल्दाबाद क्षेत्र पीड़ित फरियादियों ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.
प्रयागराज: खुल्दाबाद थाने में समाधान दिवस पर 10 समस्याओं का हुआ निस्तारण - सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा
प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद में समाधान दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ. शहर के सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा ने 10 जन समस्याओं का मौके से निस्तारित किया.
लोगों की समस्याओं को सुनते अधिकारी.
थाना दिवस पर ज्यादातर मामले जमीन व मकान के थे. वहीं कुछ मामले राजस्व संबंधित आए. समाधान दिवस पर मौके पर 5 मामलों का राजस्व के आय व अन्य 10 मामले जो जमीन और मकान से संबंधित थे, उनका निस्तारण करने का आदेश दिया गया. बाकी फरियादियों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.