प्रयागराज:जिले मेंआसमानी आफत की वजह से दो दिन में 10 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को जहां 5 लोगों की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई. धान रोपाई के इस सीजन में लगातार हो रहे वज्रपात की वजह से हो रही लोगों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
शहर से दूर हंडिया थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से मुन्नी देवी और मंजू देवी की मौत हो गई. दोनों ही महिलाएं खेत में काम कर रही थीं, उसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह से झुलस गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, नजदीक के ही गांव कूरा में भी आसमानी आफत की चपेट में आने से उमाशंकर की मौत हो गई. दूसरी तरफ यमुना पार इलाके के कोरांव थाना क्षेत्र के बितनी पुर इलाके में धान की रोपाई कर रही बिटोला देवी नाम की महिला की भी जान चली गई. इसी तरह से मेजा थाना क्षेत्र के धधुआ ककराही गांव में बिजली गिरने से राहुल निषाद नामक युवक की मौत हो गई. यही वजह है कि प्रयागराज में चार दिन से हो रही बरसात अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है.