मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 10 घायल - प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में 10 घायल
प्रयागराज जिले में मजदूरों को भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज: जिले में धान कटाई के लिए आए मजदूरों को उनके घर छोड़ने जा रही पिकअप गांड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में पिकअप चालक सहित 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कोरांव में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के खीरी थाना क्षेत्र के बहराइचा गांव के पास हुई.
जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर प्रसाद उर्फ धाकड़ निवासी खोंचा अपनी धान की कटाई कराने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा जिले के थाना नईगढ़ी से 10 मजदूर लाए थे. काम पूरा होने के बाद गुरुवार को शाम 7 बजे 2 पिकअप मजदूरों को पहुंचाने जा रहा था. एक पिकअप में मजदूर सवार थे, जबिक दूसरे में मजदूरी के रूप में मजदूरों को मिला धान लदा था. दोनों गाड़ियों के बीच में ओवरटेक के समय मजदूरों से भरी गाड़ी पलट गई. मजदूरों के साथ गाड़ी मालिक कमला प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए.