प्रयागराजःखाद बनाने वाले इफको कंपनी के प्लांट में बॉयलर फटने का मामला सामने आया है. हादसे में 16 कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. हादसे में दो कर्मचारियों की मौत भी हो गई है. हादसे में घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे को लेकर परिजनों में आक्रोश है.
तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर. तेज आवाज के साथ फटा बॉयलर
देश में यूरिया बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से फूलपुर इफको भी एक है. जहां प्लांट में काम के दौरान मंगलवार दोपहर अचानक तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया, जिससे उसके आसपास काम कर रहे लोग चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गए. जबकि जो बॉयलर से दूर थे, उन्हें भी मामूली चोटें आई हैं.
लंच के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद जब कारखाने के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारी लंच कर रहे थे, उसी समय प्लांट नंबर चार का बॉयलर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आसपास मौजूद कार्य करने वाले श्रमिक व कर्मचारी घेरे में आ गए. कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए. हादसा इतना भयावह था कि आसपास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं कई लोगों के बॉयलर के नीचे दबने की सूचना मिल रही है.
बॉयलर फटने से मजदूरों में आक्रोश. सड़कों पर उतरे आक्रोशित परिजन
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दर्जन भर से अधिक एंबुलेंस घायलों को लेकर के शहर के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में भेजी गई हैं. स्थानीय लोगों को अंदर प्रवेश न दिए जाने से वह आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर गए हैं.
गोरखपुर प्रयागराज के मार्ग किए अवरुद्ध
आक्रोशित लोगों ने प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए स्थानीय फूलपुर कोतवाली के अलावा आसपास के थानों की भी फोर्स फूलपुर गेट पर बुला ली गई है. वहीं पुलिस प्रशासन आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहा है.
इफको फूलपुर प्लांट के महा प्रबंधक ने जारी किया बयान. फटने के बाद 100 मीटर दूर जा गिरा बॉयलर
बॉयलर फटने की घटना से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों का कहना है कि बार-बार फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले सामने आ रहे हैं. इस तरह के हादसों में आए दिन मजदूरों की मौतें हो रही हैं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने के बाद 100 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा है. घटना की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है.
कांग्रेसियों ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये देने की मांग की
यूपी कांग्रेस कार्य समिति सदस्य मुकुन्द तिवारी के अनुसार बॉयलर फटने के समय कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. बॉयलर से कुछ दूरी पर लंच कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूर इसकी चपेट में आ गए. तत्काल सभी को इफको अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं स्थानीय कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने बताया प्रदीप यादव नामक एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य गंभीर कर्मचारियों को प्रयागराज के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है. वहीं स्थानीय कांग्रेसियों ने रोशनबाग स्थित पार्टी कार्यालय में देर शाम बैठक कर मृतकों के परिजनों को दस दस लाख रुपये मुआवजा और पूरी घटना की न्यायिक जांच के लिये राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है. यूपी कांग्रेस कार्य समिति सदस्य मुकुन्द तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इफको के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. पार्टी नेता हसीब अहमद ने फूलपुर इफको की घटना की जानकारी यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के कार्यालय पहुंचा दी है. इस दौरान बैठक में मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, रिंकू तिवारी, मो. हसीन, सलीम टाइगर, दीपचंद्र शर्मा, शकील अहमद, नफीस कुरैशी, विशाल सोनकर समेत आदि लोग मौजूद रहे.
बॉयलर फटने के बाद कंपनी का दृश्य. तीन माह पहले भी हुआ था हादसा
हादसे के तुरंत बाद इफको के प्लांट को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. बता दें कि इफको यूरिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इफको में तीन महीने पहले भी 22 दिसंबर 2020 की देर रात को भी अमोनिया गैस लीक होने से घटना हुई थी. इस हादसे में इफको के दो बड़े अफसर असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन की मौत हो गयी थी.
आज कंपनी में दोपहर बॉयलर फटने की घटना हुई है, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत और 16 लोग घायल हुए हैं. यह सभी संविदा स्तर के कर्मचारी हैं. घायलों को जिले के बेहतरीन अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं मरने वालों में एक की तत्काल आर्थिक मदद की गई है. इसके अलावा कंपनी के दायित्व से जो भी संभव मदद होगी, वह परिजनों को दी जाएगी. घटना किस कारण से हुई है. जांच कराई जाएगी.
संजय कुदेशिया, महाप्रबंधक, इफको फूलपुर प्लांट
यह भी पढ़ेंः हापुड़: मावा कंपनी का बॉयलर फटने से बच्ची की मौत, 17 घायल
फूलपुर में हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. हालांकि लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है. कानून व्यवस्था भी सामान्य कर दी गई है.
धवल जयसवाल, एसपी, गंगा पार