उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - उत्तर प्रदेश क्राइम समाचार

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

घायल की हालत गंभीर
घायल की हालत गंभीर

By

Published : Jun 4, 2021, 10:18 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.

चुनावी रंजिश बनी वजह

बुढ़ौरा कुम्भापुर निवासी उबेद उल्ला खान (32) पिता अमान उल्ला का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने रास्ता रोक लिया था. उस दौरान पीड़ित जामताली की तरफ जा रहा था. पीड़ित के मुताबिक, प्रेमनगर के पास ग्राम प्रधान बुढ़ौरा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए पीड़ित ने बताया कि 'मैं सदस्य लड़ना चाहता था, लेकिन ग्राम प्रधान लड़ने नहीं दे रहे थे. इसीलिए मुझे जान से मारने की कोशिश की गई. उधर, ग्राम प्रधान इकरार का कहना है कि गोली अपने हाथ से उबेद उल्ला ने मारी है. साजिश के तहत उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-महामारी के बीच भारत में फंसे विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक वैध : गृह मंत्रालय

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

वहीं मामले को लेकर रानीगंज थाना प्रभारी पवन त्रिवेदी ने बताया कि अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही मिलेगी जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किन कारणों से युवक को गोली मारी गई है, इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details