प्रतापगढ़ : कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मकूनपुर पेट्रोल पम्प के पास प्रधानी चुनाव की रंजिश में मेधावी छात्र अरविंद दुबे (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अरविंद उस समय अपने भाई को स्टेशन छोड़कर घर लौट रहा था. हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. यह वारदात घर से कुछ ही दूरी पर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुई.
मृतक छात्र प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर की तैयार कर रहा था. कोरोना संक्रमण के चलते वह घर आया हुआ था. गोली लगने के बाद छात्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर को पुलिस ने घेरे में लेकर भीतर पहुंचाया तो लोग पुलिस से भिड़ गए और जमकर हंगामा किया. शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
कमर के दाहिने तरफ लगी गोली
कोहड़ौर पुलिस को मकूनपुर पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति के गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच से ज्ञात हुआ कि अरविन्द दुबे पुत्र वेदमणि दुबे निवासी शिवपुर दुबे पट्टी थाना कोहड़ौर को उनके गांव के ही विकास सरोज पुत्र रामअंजोर सरोज ने गोली मार दी है. गोली कमर के ऊपर दाहिने तरफ लगी है.