उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः ननिहाल आए युवक की गला रेतकर हत्या - प्रतापगढ़ समाचार

यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज में ननिहाल आए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को सड़क के किनारे फेंक दिया.

प्रतापगढ़ समाचार
ननिहाल आए युवक की हत्या.

By

Published : Mar 12, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ःरानीगंज के कन्हई थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर गांव में युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. सुबह जब ग्रामीणों रक्तरंजित शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.

बताया जाता है कि सुनील कुमार शर्मा जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था. युवक होली खेलने के लिए गांगपाटी गांव आया हुआ था. युवक होली के अगले दिन ननिहाल की जगह श्रीनाथपुर गांव गया था. सुबह उसका शव सड़क के किनारे पाया गया.

ननिहाल आए युवक की हत्या.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: व्यापारी की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या की वजहों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई. युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

एसपी का कहना है कि जल्द इस मामले में खुलासा करेंगे, आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details