प्रतापगढ़: नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 दिन से घर से लापता युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर धना गांव निवासी कमलेश सरोज (20) बुधवार की शाम घर से निकला था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. कमलेश के लापता होने पर परिजनों ने काफी तलाश की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह कमलेश का बड़ा भाई आशीष खेतों की तरफ गया था. यहां घर से दूर एक कुएं में उसका शव उतराता दिखा. जिसे देखकर उसका बड़ा भाई दंग रह गया. आशीष ने बताया कि भाई का मोबाइल कुएं के पास ही स्विच ऑफ पड़ा था. इसके साथ ही उसका शव कुएं में देखकर उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर परिजनों के साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.