प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली इलाके में देर रात साइकिल सवार एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने ईट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी. सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
प्रतापगढ़: युवक की ईंट-पत्थरों से कूंचकर हत्या - प्रतापगढ़ में युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई है.
मजदूर की निर्मम हत्या
मामला नगर कोतवाली इलाके के सीताराम धाम के पास का है. रोजी-रोटी कमाने निकले एक युवा मजदूर की गुरुवार देर रात निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह सैर पर निकले ग्रामीणों ने लहुलूहान अवस्था में शव देखा. शव के पास ही एक पुरानी साइकिल व उसमें टंगा एक झोला भी था. ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को सूचित किया.
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सहित इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि देर रात साइकिल सवार युवक को अज्ञात हत्यारों ने ईट-पत्थरों से कूंचकर मौत के घाट उतारा है. मौके से खून में सने ईंट और पत्थर मिलने के साथ ही साइकिल में टंगे झोले से रोटियां भी बरामद हुई हैं. इतना ही नहीं युवक के पैर में सीमेंट भी लगे थे, जिससे पुलिस ने बताया कि वह मजदूर है.