प्रतापगढ़:कंधई कोतावाली क्षेत्र में बहने वाली सई नदी में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक के शव को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल सका.
प्रतापगढ़: सई नदी में मछली पकड़ने कूदे युवक की डूबने से मौत - water level rised of sai river
यूपी के प्रतापगढ़ में मछली पकड़ने के लिए नदी में कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में युवक के शव की खोजबीन कर रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.
घटना जनपद के कंधई कोतवाली क्षेत्र स्थित रतन भाई गांव की है. जहां सई नदी में मछली पकड़ने के बाद युवक नहाने लगा. नदी का बहाव तेज होने के कारण युवक तैर नहीं सका और वो डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने का प्रयास कर रही है, बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे शव को ढूढने में मुश्किल हो रही है. रिश्तेदारों के मुताबिक 38 वर्षीय व्यक्ति जेठवारा थाना अंतर्गत उमरी गांव का निवासी था. वह घूमने के लिए रतन भाई गांव आया था.
हादसा तकरीबन सुबह करीब 9 या 10 बजे हुआ है. खबर लिखे जाने तक पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में युवक के शव की खोजबीन कर रही थी. कई घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.