प्रतापगढ़:जनपद के अंतू थाना क्षेत्र में जहरीला इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई. इसके चलते लोगों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने ग्रामीण एसपी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. साथ ही अंतू पुलिस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के आसपास कई अराजक तत्व नशीला इंजेक्शन, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे है, जिसकी शिकायत के बावजूद पुलिस टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अंतू पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास कई अराजक तत्व नशीला इंजेक्शन , गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री का गोरख धंधा कर रहे हैं. कई बार मामले की शिकायत अंतू पुलिस से की गई. लेकिन इस प्रकरण में कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें-झांसी में खेत पर बने तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम