प्रतापगढ़ः जिले के कंधई थाना क्षेत्र के मौलानी गांव के पास सड़क हादस हो गया. इस हादसे में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया, जबकि बेटे की मौत हो गई. बताया जाता है कि पिता-पुत्र बेल्हा देवी से दर्शन कर वापस घर जा रहे थे.
कंधई थाना क्षेत्र के मोलानी गांव के पास आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दुकरा गांव सदहा निवासी रंजीत और अयोध्या प्रसाद दोनों बाप बेटे शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे के करीब बेल्हा देवी में मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए गए थे. वापस लौटते समय लगभग दोपहर 1:30 बजे बाइक चला रहा रंजीत सिंह अनियंत्रित होकर पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर मोलानी गांव के समीप पेड़ से टकरा गया. इसमें बाइक चला रहे रंजीत की मौत हो गई. जबकि पिता अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया.