प्रतापगढ़: जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र में करिश्ता के पास खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईवे पर खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है.
प्रतापगढ़: खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक की मौत - प्रतापगढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे बाइक सवार युवक जा घुसा. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया.
घायल युवक को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है
स्थानीय लोगों के घटना की सूचना पुलिस को दो दी है. पुलिस ने तिवारीपुर गांव के रहने वाले मृतक युवक के घरवालों को हादसे की सूचना. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST