प्रतापगढ़ःयूपी के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार को मकान का छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मामला बाघराय थाना क्षेत्र के रामगढ़ बनोही गांव का है, जहां युवक प्रिंस तिवारी के ऊपर उसके घर का छज्जा टूटकर गिर गया.
छज्जे के मलबे में दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रिंस तिवारी बुधवार की रात खुले स्थान में सो रहा था, गुरुवार को सुबह युवक के ऊपर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया. मृतक के परिजनों को जानकारी होते ही उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.