उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल बस ने युवक को कुचला, यह स्कूल बीजेपी सांसद का है - स्कूल बस ने बाइक सवार को कुचला

प्रतापगढ़ जनपद में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

By

Published : Aug 11, 2022, 8:30 PM IST

प्रतापगढ़ :जनपद में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा चौराहे के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. जिस स्कूल की बस से कुचलकर युवक की मौत हुई है, वह स्कूल बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता का है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बस और ड्राइवर की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कटरा मेदनीगंज के पास बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के 'संगम इंटरनेशनल स्कूल' की बस ने एक बाइक सवार को कुचला है. हादसे के समय स्कूल बस तेज गति से आ रही थी.

दुर्घटना में मृत व्यक्ति 2 दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां आया था. गुरुवार को वह अपने घर वापस जा रहा था. तभी वाह-कटरा मेदनीगंज के पास बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के स्कूल की बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना से मृत व्यक्ति का नाम राहुल सरोज था. सरोज अजगरा रानीगंज का रहने वाला था, उसकी बीते मई माह में खुशबू नाम की युवती से शादी हुई थी. इस पूरे मामले पर नगर कोतवाली के एसओ का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढे़ं- यमुना नदी में 50 लोगों से भरी नाव डूबी, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details