उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: गेट लगाने को लेकर विवाद में युवक की हत्या, 9 गिरफ्तार - दो पक्षों में खूनी संघर्ष

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में गेट लगाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर, इनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

youth beaten to death in pratapgarh
रास्ते में गेट लगाने को लेकर दो गुट आमने-सामने

By

Published : Jun 17, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित दांडी पंडित का पुरवा गांव में गेट लगाने को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. देर रात एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

रास्ते में गेट लगाने को लेकर दो गुट आमने-सामने

जेठवारा थाना क्षेत्र के दांडी पंडित का पुरवा निवासी 25 वर्षीय शिवमूर्ति वर्मा का पड़ोसियों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. रास्ते में शिवमूर्ति गेट लगा रहा था, जिसका पड़ोसी विरोध कर रहे थे. देर शाम भी रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ और दोनो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे. खूनी संघर्ष में विरोधियों ने शिवमूर्ति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.

परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मारपीट में दो लोग और घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात की गई है.

रास्ते मे गेट लगाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामला शांत करा दिया था. मंगलवार को फिर ये लोग आपस मे भिड़ गए. पुलिस ने 10 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें से 9 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. एक आरोपी अभी फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-अभिषेक सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details