प्रतापगढ़ : लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की जानकारी पीड़िता ने जब परिजनों को दी तो हड़कंप मच गया. परिजनों ने आरोपी पर नाबालिग को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी एवं पास्को एक्ट का केस दर्ज किया है, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि '24 अप्रैल को रात सवा 7 बजे उसकी बेटी को गांव के टयूबवेल के पास आरोपी ने जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने दुष्कर्म की शिकायत कहीं करने पर किशोरी को परिवार सहित जान से मार देने की धमकी भी दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने चकोदर गांव निवासी मान सिंह पटेल के पुत्र बड़कू उर्फ सुरेश कुमार के विरूद्ध दुष्कर्म व धमकी का केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर मुकदमें मे पॉक्सो एक्ट भी शामिल किया गया है.