उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : चाकू से गोदकर युवक की हत्या - चाकू से युवक की हत्या

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में खेत की रखवाली कर रहे एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना लालगंज के बरिस्ता गांव की है.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या.
चाकू से गोदकर युवक की हत्या.

By

Published : Oct 8, 2020, 12:40 PM IST

प्रतापगढ़ :मिली जानकारी के अनुसार, जिले केलालगंज कोतवाली के बरिस्ता का रहने वाला शकील बुधवार की रात, घर से खाना खाना खाने के बाद खेत की रखवाली के लिए गया था. खेत में ही उसने एक मचान बना रखी थी जहां वह सोता था. और यहीं से वो जानवरों से खेत की रखवाली करता था. सुबह जब शकील घर नहीं पहुंचा तो उसके घर के लोग खेत पर उसे तलाशने पहुंचे. लेकिन शकील को इस हालत में देख घर वाले दंग रह गए. खेत पर मचान पर शकील का खून से लतपथ शव पड़ा हुआ था.

इस घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कोतवाल लालगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. दूसरी तरफ हत्या की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को हुई, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भी मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर में पुलिस की फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई. जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या.

मामले में पुलिस का कहना था कि मृतक शकील का नाम कई बार गाड़ी चोरी में भी आया था. कुछ दिन पूर्व इसकी पड़ोस के गांव में कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था. इसका भाई रकीब भी इसके साथ कई घटनाओं में शामिल रहा है. हालांकि वह एक हत्या के मामले में जेल में है. वहीं पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकता है. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि घर वालों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details