प्रतापगढ़:जिले के मान्धाता थाना अंतर्गत पवारपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद (land dispute) में हुई फायरिंग (firing) में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
मानधाता थाना क्षेत्र के पवारपुर निवासी मुख्तार उर्फ गुड्डू (35) पुत्र सनाउल्ला ट्रक ड्राइवर था. गांव के रजीउद्दीन (71) से उसका जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था. शनिवार दोपहर उक्त जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते ही मारपीट के बाद इरशाद नाम के युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मुख्तार के सिर और हाथ में गोली लग गई. फायरिंग में उसी पक्ष के गुफरान (18) और परवेज (20) को भी गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए. सभी घायलों को मानधाता पीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया, लेकिन प्रयागराज जाते समय रास्ते में ही मुख्तार ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर गांव में तनाव का माहौल हो गया. एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी और सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने मौका-ए वारदात का मुआयना किया. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई.