प्रतापगढ़: जनपद के कंधई थाना क्षेत्र स्थित जोगीपुर गांव निवासी युवक विनोद कुमार का अपहरण का मामला सामने आया है. वहीं अपहरणकर्ता ने युवक के परिजनों को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी है. साथ ही परिजनों को चेतावनी भी दी है कि पैसा देने पर ही युवक को छोड़ेंगे और अगर चालाकी की तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
प्रतापगढ़ में युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी पांच लाख की फिरौती - प्रतापगढ़ पुलिस समाचार
यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ता ने युवक के परिजनों को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाते हुए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल शनिवार सुबह पट्टी कोतवाली के जलालपुर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने विनोद कुमार का अपहरण कर लिया और इसके बाद 5 लाख फिरौती की मांग कर रहे है. कंधई के जोगीपुर का रहने वाला विनोद सरोज वाराणसी में रहकर बिजली विभाग के एक ठेकेदार के साथ काम करता है, जो कि फिलहाल अपने गांव आया हुआ था. शनिवार सुबह आठ बजे वह बाइक से गांव के एक युवक के साथ वाराणसी के लिए निकला था कि तभी रास्ते से वह गायब हो गया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं का विनोद के परिजनों को फोन आया और वे पांच लाख की मांग करने लगे. साथ ही परिजनों को धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस के पास गए तो युवक की हत्या कर दी जाएगी.
विनोद कुमार के पिता रामकिशोर सरोज का कहना है कि विनोद ने खेत में भारी संख्या में वृक्षारोपण कराया था. पड़ोस का रहने वाला विजय बहादुर उससे रंजिश रखता है. विजय बहादुर ने कुछ साथियों के साथ उसका सारा पेड़ उखाड़ दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इसी दौरान विजय बहादुर ने विनोद को देख धमकी दी थी. परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि तहरीर दिए जाने के बाद भी वह हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं पीड़ित पिता ने डीजीपी और सीएम को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस से सवाल किए जाने पर जांच की बात कही जा रही है.