उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेलखरनाथ धाम दर्शन के लिए आया युवक नदी में डूबा, लापता - Shripur Jamtali Village

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के दिलीपपुर थाना अंतर्गत युवक साथियों के साथ बेलखरनाथ धाम दर्शन के लिए आए युवक की नदी में डूब गया.

Etv Bharat
युवक नदी में डूबा

By

Published : Aug 9, 2022, 4:01 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के दिलीपपुर थाना अंतर्गत युवक साथियों के साथ बेलखरनाथ धाम दर्शन के लिए आए युवक की नदी में डूब गया. 5 घंटे तक रेस्क्यू के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ेंः'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, 3 लोगों के साथ नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया

रानीगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर जामताली गांव निवासी रवि कुमार दुबे (19), पुत्र कृष्ण कुमार दुबे अपने दो अन्य साथियों के साथ बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन पूजन करने के लिए घर से निकला था. वह इंटर का छात्र है. साइकिल से तीनों युवक सई नदी के किनारे पहुंचे और नदी में स्नान करने लगे. नहाते वक्त रवि सई नदी पुल के पिलर के पास फंस गया और वह गहरे पानी में चला गया. यह देख उसके दोनों साथी मौके से भाग निकले. थोड़ी ही देर में गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई. उन लोगों ने युवक की तलाश शुरू कर दी.
वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फौरन सूचना दी. गोताखोरों की टीम तो थोड़ी देर में घटनास्थल पहुंच गई, लेकिन पुलिस की टीम 2 घंटे बाद भी नहीं पहुंची. इस बात को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details