उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीआरवी 112 गाड़ी से बाइक की टक्कर, 2 की मौत - प्रतापगढ़ में सड़क हादसा

यूपी के प्रतापगढ़ में डायल 112 पीआरवी से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों शख्स की मौत हो गई.

एक्सीडेंट.
एक्सीडेंट.

By

Published : Oct 10, 2021, 8:48 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाना क्षेत्र के निवासी एक शख्स की बाइक से डायल 112 पीआरवी की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दामाद और ससुर दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं ससुर की हालत अभी भी नाजुक बनी है, जिसे डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी प्रकाश द्विवेदी, सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर के पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं.

पूरे ओझा गांव निवासी बनवारी लाल अपने ससुर संत प्रसाद प्रजापति के साथ घर से किसी काम के लिए शहर जाने निकले थे. वह जैसे ही अंती चौराहे पर पहुंचे तभी सामने से आ रही डायल 112 की गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे ससुर और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. जब यह सूचना घरवालों को मिली तो परिजनों में मातम से छा गया.

जानकारी देते एडिशनल एसपी.

एडिशनल एसपी का कहना है कि प्रतापगढ़ से पीआरवी गड़वारा की तरफ जा रही थी, तभी बनवारी लाल अपने ससुर के साथ घर से प्रतापगढ़ की तरफ आ रहे थे. तभी सड़क हादसे में ससुर और दामाद घायल हो गए थे. आसपास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां दोनों की मौत हो गई है. जिसे डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. मृतक के परिजनों को पुलिस विभाग की तरफ से आर्थिक सहायता दिए जाने की कवायद चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details