उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में शोले का वीरू बनकर टंकी पर चढ़ा युवक, हाथ में थी दारू की जगह पेट्रोल की बोतल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और जान देने की धमकी देने लगा. पुलिस ने घंटों काफी मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा.

Etv Bharat
प्रतापगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.

By

Published : Feb 24, 2023, 6:32 PM IST

प्रतापगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर जान देने का प्रयास करते युवक का वीडियो.

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में एक युवक शोले फिल्म का वीरू की तरह हाथ में बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. अंतर बस इतना था कि वीरू के हाथ में दारू की बोतल थी, जबकि यहां युवक हाथ में पट्रोल की बोतल लेकर चढ़ा था. पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और जान देने की धमकी देने लगा. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा.

प्रतापगढ़ में शोले का वीरू

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील का है. अक्षय कुमार सिंह उर्फ अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंतिम के रहने वाले हैं. अक्षय का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और अब निर्माण करा रहे हैं. जिसको लेकर अक्षय ने कई बार पुलिस-प्रशासन से शिकायत की. इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

प्रतापगढ़ में शोले का वीरू

अक्षय प्रताप ने आरोप लगाया है कि अफसर भी उसकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर वह शुक्रवार सुबह सदर तहसील पहुंचा. जहां वह सदर तहसील स्थित पानी की टंकी पर पेट्रोल लेकर चढ़ गया. जहां अक्षय ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर जान देने की कोशिश और प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देने लगा.

अक्षय ने तहसीलदार पर काम न करने का आरोप लगाया है. कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर उसने ये कदम उठाया. घटना की सूचना मिलने पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. मौके पर नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने पानी की टंकी से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अधिवक्ताओं की मदद से समझा बुझाकर अक्षय को नीचे उतारा.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में कैंसर मरीज के पेट से निकाला 30 किलो का ट्यूमर, दावा देश का सबसे बड़ा ट्यूमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details