प्रतापगढ़:जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. शटडाउन लेने के बाद भी फीडर चालू कर दिया गया, जिससे संविदा कर्मी की जलकर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रतापगढ़: बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की हुई दर्दनाक मौत
यूपी के प्रतापगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां संविदा कर्मी 11,000 वोल्ट के खंभे पर शटडाउन लेकर तार ठीक कर रहा था. इसके चलते अचानक फिटर बहाल होने पर लाइनमैन जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
लाइनमैन की हुई मौत
मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के महमतपुर चरपुरा गांव का हैं. यहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते संविदा कर्मी की मौत हो गई. 11,000 वोल्ट पर शटडाउन लेकर लाइट बना रहा था. इसके चलते अचानक फिटर बहाल होने पर लाइनमैन जल गया. मौके पर ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक पीड़ित मर चुका था. फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST