उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीवार गिरने से महिला की मौत, ऐसे हुआ हादसा - महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अमसौना गांव में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
दीवार गिरने से महिला की मौत

By

Published : Mar 4, 2021, 4:38 PM IST

प्रतापगढ़: थाना कंधई क्षेत्र के अमसौना गांव में बुधवार की शाम 45 वर्षीय महिला मिट्टी की बनी दीवार को गिरा रही थी. दीवार के मलबे के नीचे दबकर महिला घायल हो गई. ग्रामीणों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन महिला को जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, महिला की मौत, 5 घायल

मेहनत-मजदूरी कर पाल रही थी बच्चों को
दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई. महिला के पति की मृत्यु कई साल पहले हो चुकी थी. तीन बेटी निशा, मनीषा, उषा के अलावा एक लड़का सूरज है. पति के मरने के बाद महिला मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पेट पालती थी. ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी की दीवार को गिरा रही थी. तभी अचानक दीवार का मलबा महिला पर ही गिर गया और उसमें दबकर वह घायल हो गई. नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details