उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः महिला को खंभे से बांधकर पीटा, बिलखते रहे तीन मासूम बच्चे

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार में मंगलवार को तीन बच्चों की मां को उसके पति की बुआ ने मकान के पास बिजली के खंभे से बांध कर पीटा. इस दौरान महिला के बच्चे वहीं बिलखते रहे, लेकिन किसी को भी मासूमों पर तरस नहीं आया.

etv bharat
महिला की खंभे से बांधकर पिटाई.

By

Published : Oct 2, 2020, 6:12 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में एक महिला को खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार में मंगलवार को तीन बच्चों की मां तरन्नुम को उसके पति की बुआ ने घर के पास लगे बिजली के खंभे से बांध कर पीटा. इस दौरान तरन्नुम के बच्चे वहीं बिलखते रहे, लेकिन किसी को भी मासूमों पर तरस नहीं आया. शोर सुनकर जुटे आस-पास के लोगों ने महिला को मुक्त कराया.

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर निवासी मोहम्मद अली ने बेटी तरन्नुम की शादी 10 साल पहले उड़ैयाडीह बाजार निवासी जियाउल के साथ की थी. तरन्नुम की दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी मन्नत 7, दूसरी बेटी मुस्कान 5 वर्ष और बेटा इजहांन 4 वर्ष का है. तरन्नुम का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं. पति जियाउल समेत परिवार के लोग उसकी पिटाई करते हैं. वह उसे ससुराल में नहीं रहने देते हैं.

आरोप है कि उड़ैयाडीह बाजार में ही रहने वाली मोहम्मद अली की बुआ नूरजहां ने परिवार के लोगों के सामने तरन्नुम को रस्सी से बिजली के खंभे में बांध दिया और पीटने लगी. इस दौरान उसके तीन मासूम बच्चे बिलखते रहे. चीख पुकार पर जुटे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई. पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी लेकिन, पुलिस इस घटना से अंजान बनी हुई है. पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

उधर, आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़त महिला और उसके बच्चे दहशत में हैं. वहीं, महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की इस तरह की लापरवाही चौंकाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details