प्रतापगढ़:जिले के संग्रामगढ़ थाने के बलियापुर कामापट्टी गांव की महिला एक साल से मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रही है. चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जनवरी 2019 से पीड़ित महिला थाने का चक्कर लगा रही है. साल भर से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस के इस रवैये से परेशान महिला ने आत्महत्या करने की बात कही है.
महिला ने बताया कि 15 जनवरी 2019 को उसके घर में चोरी हुई थी, जिसकी तहरीर उसने पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने लगभग साल भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. महिला का दावा है कि संग्रामगढ़ थाने की पुलिस कार्रवाई के लिए 7 हजार रुपये मांग रही है. थाने से लेकर आलाधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई न होने से परेशान होकर वह आत्महत्या करने की बात कह रही है.