प्रतापगढ़ः कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. विवाहिता सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर कुंडा थाने में तैनात दारोगा पर विवेचना में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल एसपी ने पीड़िता महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
विवाहिता संगीता का आरोप है कि शादी के 6 माह बाद आरोपी पति अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता गरीब होने के कारण दहेज नहीं दे पाए, तो 30 जनवरी 2022 को पति ने मारपीट कर घर से धक्का देकर उसे भगा दिया था.
कुंडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ अप्रैल महीने में मुकदमा दर्ज कराया था. इतने महीने बीत जाने के बाद भी कुंडा कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपी के घर जाकर उनके साथ बैठकर आरोपी का नाम निकालने का भी दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर विवेचना कर रही है.