उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बाग में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या - प्रतापगढ़ की खबरें

प्रतापगढ़ में शुक्रवार की रात एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 8:16 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद से 40 किलोमीटर दूर थाना बाघराय क्षेत्र के देवर पट्टी गांव में शुक्रवार की रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, देवर पट्टी गांव के निवासी बाबर अली कि पत्नी रोजन बानो (45) घर के बगल में अपने आम के बाग की रखवाली के लिए बीती रात को वहां सो रही थी. इसी दौरान अज्ञात ने रोजन बानो की गला रेत कर हत्या कर दी. सुबह लोगों ने उनका रक्त रंजित शव पड़ा देखा. हालांकि घटना के वक्त रोजन बानो के पति घर पर नहीं था.

बताया जा रहा है कि महिला का पति बैंड बजाने का काम करता है. वह शुक्रवार की शाम बैंड बजाने गंगापार चला गया. रोजाना की तरह उसकी पत्नी रोजनबानो बाग में सोने चली गई. जहां रात में अज्ञात लोगों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता और बाघराय थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. मामले में पति बाबर ने पुलिस को तहरीर दी है. बाबर ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर में पति ने कहा कि वे लोग संपत्ति अपने नाम करने की जिद कर रहे थे और न करने पर जान से मारने की धमकी देते थे.

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि थाना बाघराय क्षेत्र में सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो महिला के गले पर चोट के निशान मिले. फिलहाल पंचायतनामा भराकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. मृतका के पति ने तहरीर दी है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सुहागरात पर घूंघट उठाते ही खुल गई दुल्हन की पोल, पत्नी निकली किन्नर, जानिए पति ने फिर क्या किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details