प्रतापगढ़ः जिले के अंतू थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच की. पुलिस को जांच के दौरान घर की छत से गोली के निशान, खून और टूटा मोबाइल बरामद हुआ है.इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को को हिरासत में लिया है.
प्रतापगढ़ में गोली मारकर महिला की हत्या - शाहजहांपुर गांव में महिला की हत्या
प्रतापगढ़ के शाहजहांपुर गांव में महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मृतक के महिला के पति को हिरासत में लिया है.
मृतक महिला के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर गांव निवासी अखिलेश वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी शिवानी वर्मा शौच के लिए बाहर गई थी. इसी दौरान अज्ञात ने उनकी पत्नी की गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी और क्षेत्रीय अधिकारी थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के दौरान पुलिस को पुलिस को घर के अंदर मारपीट के साक्ष्य मिटाने एवं अन्य मजबूत साक्ष्य प्राप्त हुए. इसके बाद पुलिस ने मृतक के पति अखिलेश वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य साक्ष्य एकत्र किया. घटना के संबंध में तत्वों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दुष्कर्म में नाकाम होने पर की मासूम की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार