उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया फायर, बचाव में आई मां को लगी गोली - pratapgarh crime news

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली के कंजा सराय में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के ऊपर फायर कर दी. इसी दौरान बीच-बचाव करने आयी युवती की मां को गोली लग गयी, जिससे वो घायल हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती काराया गया है.

मां को लगी गोली
सिरफिरे ने मारी गोली.

By

Published : Jul 17, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रातपगढ़:जिले में सिरफिरे आशिक ने एक युवती के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बीच-बचाव में सामने आई मां को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गई. घायल हालत उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामला जिले के पट्टी कोतवाली के कंजा सराय गुलामी का है. जहां की रहने वाली जरीना पत्नी मुकीम अहमद बीती रात घर में अपनी बेटी के साथ काम कर रही थी. तभी हत्या करने के इरादे से घर में घुसकर एक सिरफिरे आशिक ने युवती के ऊपर गोली चलाने का प्रयास किया. यह देख बेटी के बचाव में आई मां को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो आरोपी युवक भाग निकला. आनन-फानन में जरीना को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया है. घायल जरीना ने बताया कि सिरफिरा आशिक उनकी बेटी को काफी दिनों से परेशान कर रहा है. वह उसे ब्लैक मेल करने की कोशिश भी कर चुका है.

इस बारे में पट्टी कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी घर से फरार है. पुलिस आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार करेगी. आरोपी का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details