उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में महिला से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में महिला से गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. तीन युवकों ने महिला से दुष्कर्म किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है.

प्रतापगढ़ में महिला से गैंगरेप
प्रतापगढ़ में महिला से गैंगरेप

By

Published : Jul 23, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एक विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किराए का मकान दिलाने के बहाने विवाहिता के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. घटना फतनपुर थाने के रामापुर बाजार की है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जिले के फतनपुर थाने के रामापुर में किराए का मकान दिलाने के बहाने तीन युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़ित रानीगंज के कूहाडीह की रहने वाली है. महिला अपने पति के साथ परदेश में रहती थी. लॉकडाउन के चलते वह वापस आ गई थी. महिला का कहना है कि उसका उसके सास ससुर से नहीं बनती है. उसे किराए के मकान की जरूरत थी. वह अपने एक परिचित के साथ बाइक से रामपुर बाजार गई थी. वहीं एक परिचित दुकानदार उसे लेकर मकान दिखाने ले गया. उसके दो साथी पहले से ही वहां अंधेरे में बैठे थे.

घटना बीती रात की है. मकान देखने पहुंची महिला को वहां तीन युवकों ने दबोच लिया. पीड़िता का कहना है कि उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया. उसने दो लोगों को पहचान लिया था. तीसरा युवक फरार है. वह उनके बारे में नहीं जानती है. घटना के बाद महिला ने 112 नंबर पर फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की. मौके पर पहुंचे सीओ रानीगंज अतुल अंजान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से तीसरे युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है. सभी आरोपियों पर एससीएसटी और धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया है.

एसपी अभिषेक सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. तीसरे की तलाश है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला का अकेले रात में अंजान युवक के साथ किराए का माकान ढूंढना शक पैदा करता है. इस दिशा में भी जांच की जा रही है. महिला का मेडिकल कराकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details