उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला, प्रशासन ने इलाका किया सील - coronavirus uttar pradesh updates

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल महिला को प्रयागराज के कोविड-19 के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.

new corona positive is found
कोरोना पॉजिटिव महिला

By

Published : Apr 26, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के कुंडा इलाके में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के कोरोना मुक्त हो जाने के बाद महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन ने बरई गांव समेत आसपास का तीन किमी का इलाका सील कर दिया है. इस दायरे में आधा कुंडा कस्बा भी आ रहा है. वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग करेगी और इलाके को सैनिटाइज करेगी.

जिले में अभी तक दिल्ली मरकज से लौटे तबलीगी जमात से जुड़े 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनमें से तीन को रानीगंज इलाके के नरसिंहगढ़ स्थित मस्जिद से पकड़ा गया था जबकि तीन जमाती डेरवा सवाल गढ़ से मिले थे. इनका प्रयागराज के कोविड 19 अस्पताल में इलाज चल रहा था. इन सभी मरीजों में से दो रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी.

वहीं शनिवार को मुंबई के धारावी से लौटी 30 वर्षीय महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद एक बार फिर लोगों में हड़कंप मच गया है. महिला पहले से किडनी संबंधी बीमारी से ग्रस्त है. फिलहाल उसे कोविड़ 19 अस्पताल प्रयागराज भेजा गया है.

बरई समेत आसपास का तीन किमी का इलाका सील कर दिया गया है. पूरा इलाका सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. वहीं बरई गांव कुंडा कस्बे से सटा है तो ऐसे में आस पास के काजीपुर महाराजगंज , चकादर अली गांव भी प्रभावित हो सकते हैं.
-डॉ. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details