प्रतापगढ़:जिले के कुंडा इलाके में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के कोरोना मुक्त हो जाने के बाद महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन ने बरई गांव समेत आसपास का तीन किमी का इलाका सील कर दिया है. इस दायरे में आधा कुंडा कस्बा भी आ रहा है. वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग करेगी और इलाके को सैनिटाइज करेगी.
जिले में अभी तक दिल्ली मरकज से लौटे तबलीगी जमात से जुड़े 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनमें से तीन को रानीगंज इलाके के नरसिंहगढ़ स्थित मस्जिद से पकड़ा गया था जबकि तीन जमाती डेरवा सवाल गढ़ से मिले थे. इनका प्रयागराज के कोविड 19 अस्पताल में इलाज चल रहा था. इन सभी मरीजों में से दो रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी.