प्रतापगढ़ः जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के तहत पुरानी माल गोदाम के पास हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने घंटों चक्का जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी. जिसके बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया है.
दरअसल, जिले की नगर कोतवाली के तहत पुरानी माल गोदाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं दुकानदारों और आसपास के लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. हालांकि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर किसी तरह से काबू पा लिया. यहां के लोगों का कहना है कि जिस तरीके से नो एंट्री में ट्रक तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहा था, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां पर रेड प्वाइंट को हटा दिया जाए. ट्रक ड्राइवर बिना खलासी के चलते हैं. एक साल के भीतर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.