प्रतापगढ़: जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के भाई ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप - ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
प्रतापगढ़ में एक विवाहित महिला की मौत हो गई. विवाहिता के भाई ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
बाघराय गांव की अर्चना की शादी महेशगंज थाना क्षेत्र के डीह बलाई गांव के गिरजा शंकर से हुई थी. मृतक विवाहिता के भाई मोनू शुक्ला का कहना है कि उसकी बहन को आए दिन उसके ससुराल वाले मारते पीटते थे और जबरन काम कराते थे. उसके जीजा ने उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवाहिता के भाई ने महिला के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. वहीं थाना प्रभारी के ने कहा कि विवाहिता की मौत किस वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.