प्रतापगढ़ : सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत, 7 घायल - प्रतापगढ़ खबर
18:40 June 02
जिले में प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर नगर कोतवाली के डगैता के पास मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक करने के दौरान पलट गई. इस पिकअप में 13 लोग सवार थे. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल सिटी कस्बे से पिकअप में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे.
प्रतापगढ़:जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई. नगर का रहने वाला वसीम पिकअप में 13 लोगों को बिठाकर प्रयागराज के लिए निकला था. पिकअप में एक पुरुष और बाकी सभी महिलाएं थी. प्रयागराज में सिटी कस्बे की रहने वाली महिला की मौत हो गई थी. यह सभी लोग मौत की खबर सुनने के बाद प्रयागराज जा रहे थे.
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के डगैता के पास ओवरटेक करने के दौरान चालक ने पिकअप पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप में घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इन सभी का इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया था. पुलिस ने घायल महिलाओं को अस्पताल भेजने के बाद पिकअप गाड़ी को किनारे करवाकर हाईवे पर यातायात चालू करवाया.