उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप - pratapgarh news

प्रतापगढ़ में सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे मिला महिला का शव
सड़क किनारे मिला महिला का शव.

By

Published : Nov 5, 2020, 2:07 PM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में एक महिला का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला कल शाम से ही घर से गायब थी. सुबह गांव के लोगों ने महिला के शव को सड़क के किनारे खेत में देखा. गांव के लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के जान पहचान वाले इसे हत्या बता रहे हैं. हालांकि पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर चोट के निशान नही हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दरअसल, यह घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के फरेदूपुर गांव की है. सूत्रों के मुताबिक मृतक महिला कल शाम को एलआईसी के ऑफिस कुण्डा आयी थी. उसके बाद एलआईसी एजेंट अभिषेक पाण्डेय ने उसे हमेशा की तरह वापसी के समय फरेदूपुर पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया था. लेकिन कल महिला वहां से अपने घर नहीं पहुंची. आज सुबह महिला का शव गांव जाने वाली सड़क के किनारे मिला. महिला के शरीर पर पुलिस को कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है. शव के पास से पुलिस ने महिला की चप्पल बरामद की है. पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details