प्रतापगढ़: जिले में घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने भूलियापुर गांव में सई नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश रही है. नगर कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ मोहल्ले आस-पास गांव निवासी महिला गुरुवार को भुलिया पुर नदी गयी थी. इधर-उधर देखने के बाद सई नदी में उसने छलांग लगा दी.
प्रतापगढ़: घरेलू कलह से परेशान महिला ने नदी में कूदकर दी जान - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है.
![प्रतापगढ़: घरेलू कलह से परेशान महिला ने नदी में कूदकर दी जान woman commits suicide in pratapgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8154767-891-8154767-1595589331999.jpg)
महिला के शव की तलाश की जारी है
शुक्रवार की सुबह नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुशवाहा सहित क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे. महिला के शव की तलाश की जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि सिर्फ मामूली कहासुनी के कारण ही वह घर से निकला थी. किसी को इस घटना का अंदाजा नहीं था. 18 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक शव नहीं मिल पाया है. पानी के तेज बहाव के कारण नदी में शव को ढूंढने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST