प्रतापगढ़ःजिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पैंदापुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खेत में काम करने गई महिला के साथ एक किशोर और किशोरी करंट की चपेट में आ गया. इससे महिला और किशोर की मौत हो गई. हादसे में एक किशोरी भी झुलस गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सूचना पर एसडीएम सतीश त्रिपाठी और सीओ अजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
दरअसल, क्षेत्र के पैंदापुर (जनवामऊ) गांव की रहने वाली राम दुलारी (40) पत्नी दिनेश पटेल अपने खेत पर पानी लगाने गई थी. उन्हें साथ उनके जेठ के साला मोहित (13) भी था. खेत के चारों तरफ मवेशियों से सुरक्षा के लिए लोहे की एंगल लगाकर तार बधंवाया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उसी के बगल से परिवार के ही मुन्ना पटेल की विद्युत केबल गई थी, जो खेत में लगे लोहे के तार में छू रही थी और विद्युत केबल कहीं कटे होने के चलते लोहे के पूरे तार में करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान रामदुलारी करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद जब मोहित ने ये देखा तो उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया.