उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः पत्नी ने पति पर लगाया आप्रकृतिक यौन संबंध का आरोप, पति ने बताया 'किन्नर' - पति पर आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप

यूपी के प्रतापगढ़ में पत्नी ने पति पर आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने कोर्ट को शिकायती पत्र में बताया कि पति ने धमकी दी कि इस मामले में कहीं कोई शिकायत न करे.

etv bharat
पत्नी ने लगाया पति पर यौन उत्पीड़न का आरोप.

By

Published : Feb 20, 2020, 5:28 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के नगर कोतवाली करनपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर आप्रकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट पहुंची, तो अदालत ने आरोपी पति को तलब किया. वहीं आरोपी ने प्रयागराज के कैंट थाने में पत्नी को किन्नर बताते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया.

पत्नी ने लगाया पति पर यौन उत्पीड़न का आरोप.

दो बच्चों के पिता से हुई थी महिला की शादी
प्रयागराज के रहने वाले रणवेंद्र सिंह की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती से हुई थी. बताया जाता है कि रणवेंद्र सिंह STF प्रयागराज में दारोगा के पद पर तैनात हैं और पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. रणवेंद्र को पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं. वहीं महिला के परिजनों के अनुसार उनकी बेटी मां नहीं बन सकती थी, इसलिए दोनों की शादी 5 अक्टूबर 2019 को पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी.

महिला ने लगाया आप्रकृतिक यौन संबंध का आरोप
महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन तो सबकुछ सही रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद आरोपी पति उससे आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने लगा. इस पर महिला ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी, तो उसके परिजनों ने उसे घर वापस बुलाने का फैसला किया. महिला का आरोप है कि काफी जद्दोजहद के बाद रणवेंद्र सिंह ने सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने के बाद कार्रवाई न करने की धमकी देते हुए उसे पिता के साथ भेज दिया.

पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
प्रयागराज पहुंचने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. महिला ने बताया कि पति के दारोगा होने पर पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद महिला ने रजिस्टर्ड डाक से कोर्ट को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पति को तलब किया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details